laborer39s-daughter-set-an-example-of-honesty
laborer39s-daughter-set-an-example-of-honesty 
देश

मजदूर की बेटी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Raftaar Desk - P2

रायसेन, 22 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में दो सौ रुपये रोज मजदूरी कर कमाने वाले एक व्यक्ति की 13 साल की बेटी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। वाक्या उदयपुरा थाना क्षेत्र का है। ककरुआ निवासी यशपाल सिंह अपनी बेटी रंजना को शनिवार को बाइक से छोड़ने ससुराल उदयपुरा आ रहे थे। बेटी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी। बेटी के पास 14 तोला सोना सहित करीब सात लाख रुपए का सामान था। बैग ककरुआ और उदयपुरा के बीच गिर गया था। बेटी का बैग गिरने के बाद यशपाल सिंह ने बैग को खोजने की कोशिश की, मगर असफलता हाथ लगी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बैग लौटाने वाले को इनाम देने की घोषणा की, इसके बाद भी असफल रहे तो इसकी जानकारी उदयपुरा थाने में दी गई। बताया गया है कि यह बैग सिलारी में रहने वाले मजदूर मंगल सिंह अहिरवार की 13 वर्षीय बेटी रीना को शनिवार को स्कूल से लौटते समय सड़क पर मिला। वह उस बैग केा लेकर घर आई और शाम को घर लौटे पिता को बैग मिलने की बात बताई। बैग में जेवरात थे। मंगल सिंह अहिरवार बेटी के साथ इस बैग केा लेकर उदयपुरा थाने पहुंचे। उदयपुरा पुलिस से बैग मिलने की सूचना पर यशपाल सिंह के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बाद में रीना को आभूषण के मालिक और थाना प्रभारी ने सम्मानित किया। हर तरफ मजदूर के परिवार और बेटी की ईमानदारी की चर्चा है। --आईएएनएस एसएनपी/आरएचए