kuwait-cancels-foreign-travel-of-citizens-without-getting-vaccinated
kuwait-cancels-foreign-travel-of-citizens-without-getting-vaccinated 
देश

कुवैत ने बिना वैक्सीन लगवाए नागरिकों की विदेश यात्रा रद्द की

Raftaar Desk - P2

कुवैत सिटी, 4 मई (आईएएनएस)। कुवैत सरकार ने घोषणा की कि जिन नागरिकों को कोविड 19 के लिए टीका नहीं लगाया गया है, उनकी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंध 22 मई से लागू होगा। सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली और 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर अंकुश नहीं है। इस बीच, गैर कुवैतियों पर देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाने का पिछला फरमान जारी रहेगा। सरकार ने शाम 7 बजे से 5 बजे तक चलने वाले आंशिक कर्फ्यू को रमजान के अंत तक बढ़ाने का फैसला किया है। कुवैत में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित 277,832 मामले सामने आए हैं और 1,590 मौतें हुई हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस