kovind-talks-to-the-president-of-chile-on-telephone-discusses-bilateral-relations
kovind-talks-to-the-president-of-chile-on-telephone-discusses-bilateral-relations 
देश

कोविन्द ने की चिली के राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बात, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते के विस्तार सहित कोविड-19 महामारी के बाद द्विपक्षीय संबंधों को अधिक प्रगाढ़ करने पर सहमति जताई है। राष्ट्रपति कोविन्द ने शुक्रवार को चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान 2019 की अपनी चिली यात्रा को याद किया और उनके आतिथ्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने यात्रा के दौरान बनी सहमति पर हुए आगे के विषयों पर चर्चा की। साथ ही भारत-चिली व्यापार समझौते से जुड़े दूसरे चरण के विस्तार और कोविड-19 महामारी के बाद द्विपक्षीय संबंधों को अधिक प्रगाढ़ करने पर सहमति जताई। राष्ट्रपति पिनेरा ने भारत आने की इच्छा भी व्यक्त की। बातचीत के संबंध में राष्ट्रपति ट्वीट कर कहा कि चिली लैटिन अमेरिका में भारत का प्रमुख भागीदार है। भारत-चिली द्विपक्षीय संबंधों का एक आशाजनक भविष्य है। भारत और चिली के बीच विशेषकर व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र में जबरदस्त क्षमता को स्वीकार करते हुए दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में गति बनाए रखने का संकल्प लिया। राष्ट्रपति कोविन्द ने भी चिली के लोगों के स्वास्थ्य और भलाई के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील