kl-meena-to-introduce-private-member39s-bill-for-uniform-civil-code-in-rajya-sabha
kl-meena-to-introduce-private-member39s-bill-for-uniform-civil-code-in-rajya-sabha 
देश

केएल मीणा राज्यसभा में समान नागरिक संहिता के लिए निजी सदस्य बिल पेश करेंगे

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को भारत में समान नागरिक संहिता विधेयक, 2020 को राज्यसभा में एक निजी सदस्य विधेयक के रूप में पेश करेंगे। विधेयक समान नागरिक संहिता की तैयारी और भारत के पूरे क्षेत्र में इसके कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय निरीक्षण और जांच समिति के गठन और उससे जुड़े या उसके आनुषंगिक मामलों के लिए प्रदान करता है। राज्यसभा में विपक्ष ने पेगासस और किसान संबंधी मुद्दों पर अपने तेवर तेज कर दिए हैं। गुरुवार को सदन में जब तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने आईटी मंत्री से कागजात छीनकर उन्हें फाड़ दिए, तब जमकर हंगामा हुआ। सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार सेन के निलंबन के लिए नोटिस मांग सकती है। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस