keralite-sohan-roy-to-get-better-world-fund-unity-award
keralite-sohan-roy-to-get-better-world-fund-unity-award 
देश

केरलवासी सोहन रॉय को मिलेगा बेटर वर्ल्ड फंड यूनिटी अवार्ड

Raftaar Desk - P2

तिरुवनंतपुरम, 12 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थित केरल के समुद्री पेशेवर सोहन रॉय को सोमवार को प्रतिष्ठित बेटर वर्ल्ड फंड यूनिटी अवार्ड मिलेगा, जो दुनिया भर में जिम्मेदारी पूर्वक खनन का संदेश फैलाता है। रॉय को यह पुरस्कार ब्लैक सैंड के निर्देशन के लिए मिलेगा, जोकि अलाप्पुझा के अलप्पड क्षेत्र में अपनाए गए पर्यावरणीय क्षरण और अवैज्ञानिक खनन विधियों पर आधारित वृत्तचित्र है। पिछले वर्षों के पुरस्कार विजेताओं की सूची में प्रिंस ऑफ मोनाको अल्बर्ट 2, फॉरेस्ट व्हिटेकर और शेरोन स्टोन जैसे हॉलीवुड अभिनेता और जर्मन फिल्म निमार्ता विम वेंडर्स शामिल थे रॉय इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। रॉय को उनके निर्देशन वाली हॉलीवुड फिल्म डैम 999 के लिए जाना जाता है, जिसने 2011 के ऑस्कर के लिए संघर्ष किया और तीन श्रेणियों में पांच चयन प्राप्त किए। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस