kerala-ldf-has-big-lead-in-initial-trends-sreedharan-of-bjp-also-ahead
kerala-ldf-has-big-lead-in-initial-trends-sreedharan-of-bjp-also-ahead 
देश

केरलः शुरुआती रुझानों में एलडीएफ को बड़ी बढ़त, भाजपा के श्रीधरन भी आगे

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। कोरोना के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच रविवार को केरल विधानसभा की 140 सीटों के लिए मतगणना जारी है। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाला सत्ताधारी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा गठबंधन (एलडीएफ) और कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) राज्य के चार दशक पुराने ट्रेंड को तोड़ने की कोशिश कर रहा है। एलडीएफ को 75 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है जबकि यूडीएफ 56 सीटों पर आगे है। भाजपा और अन्य के खाते में 1-1 सीट जाती दिख रही है। भाजपा नेमोन सीट से आगे हैं। मेट्रोमैन ई श्रीधरन यहां से चुनावी मैदान में हैं। माकपा नीत एलडीएफ को बढ़त का यह सिलसिला अंत तक चलता रहा तो यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी के भविष्य के लिए बड़ा झटका होगा। राहुल गांधी ने यहां कांग्रेस के लिए चुनाव अभियान का नेतृत्व किया था। वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सत्ता में बने रहते हैं तो वह इतिहास बना देंगे। उल्लेखनीय है कि केरल की 15वीं विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को एक चरण में 140 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। चुनाव में 70.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील