kerala-cm-vijayan-and-cpim-state-secretary-kodiyeri-balakrishnan-to-leave-for-us-for-treatment
kerala-cm-vijayan-and-cpim-state-secretary-kodiyeri-balakrishnan-to-leave-for-us-for-treatment 
देश

इलाज के लिए अमेरिका रवाना होंगे केरल के सीएम विजयन और माकपा राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन

Raftaar Desk - P2

तिरुवनंतपुरम, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन अपने इलाज के लिए अमेरिका रवाना होने वाले हैं। मुख्यमंत्री विजयन 23 अप्रैल को मिनेसोटा के प्रतिष्ठित मेयो क्लिनिक में इलाज के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद यह उनका तीसरा और इस साल का दूसरा दौरा होगा। हालांकि विजयन की बीमारी पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं, जबकि बालकृष्णन अग्न्याशय के कैंसर से पीड़ित हैं। विजयन के पूर्ववर्तियों-ई.के नयनार और वी.एस अच्युतानंद ने भी इलाज के लिए पश्चिम का रूख किया था। जब से विजयन की अमेरिका यात्रा की खबर सामने आई है, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने माकपा के कथित दोहरे मानकों को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम