Indian Railway केदारनाथ और बद्रीनाथ समेत चार धामों को दे रहा रेल कनेक्टिविटी, जानें प्लानिंग
Indian Railway केदारनाथ और बद्रीनाथ समेत चार धामों को दे रहा रेल कनेक्टिविटी, जानें प्लानिंग 
देश

Indian Railway केदारनाथ और बद्रीनाथ समेत चार धामों को दे रहा रेल कनेक्टिविटी, जानें प्लानिंग

Raftaar Desk - P2

Indian Railway, IRCTC Chardham Rail line project: इंडियन रेलवे चार धाम को जोड़ने के लिए रेल कनेक्टिविटी पर काम कर रही है। इस कड़ी में अब सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। ‘चार धाम परियोजना’ के तहत रेलवे केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री को रेल कनेक्टविटी दे रही है। सर्वे में सामने आया है कि इस पूर प्रोजेक्ट का अधिकतर हिस्सा दुर्गम पहाड़ी इलाकों से होते हुए गुजरेगा। इसके लिए रेलवे को कई जगह पर सुरंग भी बनानी होंगी। डोईवाला से उत्तरकाशी व बड़कोट तक रेल परियोजना का सर्वे पूरा हो गया है। रेलवे के मुताबिक रेल लाइन गंगोत्री और यमनोत्री तक जाएगी। वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ जल्द रेल नेटवर्क से जुड़ेगा। यहां पर काम पहले से जारी है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। 125 किलो मीटर लंबे इस ट्रेक में से 105 किलो मीटर लाइन सुरंग से होकर गुजरेगी। इस लाइन के बीच कुल 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। एक रेलवे स्टेशन और सुरंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। पांच सुरंगों के निर्माण कार्य जारी है। इनके अलावा डोईवाला उत्तरकाशी बड़कोट रेलवे लाइन पर रेलवे ने प्लानिंग की है। यह रेलवे लाइन 122 किलो मीटर लंबी होगी।-newsindialive.in