kavita-surrounded-the-center-over-the-increase-in-the-prices-of-commercial-cooking-gas
kavita-surrounded-the-center-over-the-increase-in-the-prices-of-commercial-cooking-gas 
देश

कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कविता ने केंद्र को घेरा

Raftaar Desk - P2

हैदराबाद, 1 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की नेता के. कविता ने रविवार को वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत फिर से बढ़ाने के लिए केंद्र की जमकर आलोचना की। वाणिज्यिक गैस की कीमत में 102.50 रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे कीमत 2,355.50 रुपये हो गई है। तेलंगाना विधान परिषद के सदस्य ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार के कार्य और निर्णय आम आदमी के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि एलपीजी वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की बढ़ोतरी राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने पूछा, सरकार क्या उम्मीद करती है कि लोग दुकानें बंद कर घर बैठ जाएं। सरकार ने हाल ही में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद दूसरी बार वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की है, साथ ही ईंधन की कीमतों और अन्य वस्तुओं की कीमतों में भी वृद्धि की है। --आईएएनएस एचके/एसकेपी