कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 7 की मौत, 1272 नए मामले
कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 7 की मौत, 1272 नए मामले 
देश

कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 7 की मौत, 1272 नए मामले

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 01 जुलाई (हि. स.)। कर्नाटक में बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 लोगों की मौत हो गई। राज्य में आज 1272 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं जिसमें बेंगलूरु अर्बन से 735 मामले हैं। इन मामलों से प्रदेश में इनकी संख्या बढ़कर 16514 हो गई है जबकि राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 253 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के रूटीन बुलेटिन के अनुसार, आज के नए 1272 मामलों में से बेंगलुरु अर्बन जिले से 735, बेल्लारी से 85, दक्षिण कन्नड़ से 84, धारवाड़ से 35, बेंगलुरु ग्रामीण से 29, विजयपुरा और हासन से 28-28, उत्तर कन्नड़ से 23, उडुपी से 22, चामराज नगर से 21, बागलकोट से 20, तुमकुरु से 19, दावणगेरे से 16, चिककबल्लपुर से 15, कलबुर्गी और रामनगर से 14-14, कोप्पल से 13, रायचूर और चित्रदुर्गा से 12-12 जबकि अन्य 9 जिलों से संख्या एक अंक में है। बुधवार को 145 लोगों को डिस्चार्ज किया गया जिससे डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8063 हो गई है। आज कुल 8194 मामले एक्टिव हैं। आईसीयू में भर्ती लोगों की संख्या 292 पहुंच गई है। सबसे अधिक मामले बेंगलुरु अर्बन से हैं जहां 191 लोग आईसीयू में हैं जबकि धारवाड़ में 16, कलबुर्गी में 13, बेल्लारी में 11 तथा अन्य ज़िलों में यह संख्या एक अंक में है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in