कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 61 लोगों की मौत, 3649 नए मामले दर्ज
कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 61 लोगों की मौत, 3649 नए मामले दर्ज 
देश

कर्नाटक : कोरोना संक्रमित 61 लोगों की मौत, 3649 नए मामले दर्ज

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 21 जुलाई (हि. स.)। कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 61 लोगों की मौत दर्ज़ की गई है जबकि आज 3649 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। उधर, बेंगलुरु शहर में कोरोना संक्रमित मामलों में तेजी आने से पिछले सप्ताह लगाया गया लॉक डाउन आज खत्म हो गया है। आज बेंगलुरु अर्बन में 22 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को बेंगलुरु में 1714 कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं जिससे राज्य में इनकी संख्या बढ़कर 71069 हो गई है जिसमें 1464 लोगों की मौत तथा 25459 अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, आज कुल 44140 मामले एक्टिव हैं जबकि आईसीयू में 683 लोग उपचाररत हैं। आज बेल्लारी में 193 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं जबकि दक्षिण कन्नड़ जिले से 149, मैसूरु से 135, यादगिरी से 117 और उत्तर कन्नड़ जिले से 109 मामले मिले हैं। इसके साथ ही हासन से 107, कोलार से 103,कलबुर्गी से 99, दावणगेरे तथा बेंगलुरु ग्रामीण जिले से 95-95 मामले मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in