karnataka-congress-leaders-to-meet-rahul-gandhi-over-dispute-between-shivakumar-and-siddaramaiah
karnataka-congress-leaders-to-meet-rahul-gandhi-over-dispute-between-shivakumar-and-siddaramaiah 
देश

शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच विवाद को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के नेता करेंगे राहुल गांधी से मुलाकात

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक कांग्रेस में कलह के बीच गुरुवार को प्रदेश के वरिष्ठ नेता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों गुट के नेताओं को दिल्ली तलब किया है। कर्नाटक कांग्रेस इकाई में सब ठीक नहीं है का संकेत मिलने के बाद बैठक बुलाई गई थी। दरअसल कर्नाटक में एक साल बाद यानी साल 2023 में विधानसभा चुनाव हैं। कांग्रेस से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के समर्थकों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस में और परेशानी देखने को मिल सकती है। इसी सिलसिले में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मामला सुलझाने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिवकुमार और सिद्धारमैया सहित 15 नेताओं को दिल्ली तलब किया है। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी राज्य के नेताओं से गुरुवार को बातचीत कर इस मसले को सुलझाने का प्रयास करंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे, केएच मुनियप्पा, बीके हरिप्रसाद, सांसद पाटिल, के रहमान खान, डॉ जी परमेश्वर, एचके पाटिल और अन्य जैसे तमाम वरिष्ठ नेताओं को चर्चा के लिए बुलाया गया है। हालांकि, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को एक साथ भाजपा सरकार पर वार करते देखा गया। जनवरी में, दोनों नेता मेकेदातु बांध परियोजना कार्यान्वयन रैली के लिए एक साथ चले और हाल ही में, उन्होंने मंत्री ईश्वरप्पा को उनकी कथित राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी पर सीएम बोम्मई कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की थी। इससे पहले सिद्धारमैया के समर्थक माने जाने बीजेड जमीर अहमद खान, राघवेंद्र हितनल ने वाले कर्नाटक में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री को पद का उम्मीदवार बनाये जाने की मांग करते हुए उनके समर्थन में नारेबाजी भी की थी। वहीं एनए हैरिस जैसे कुछ नेता और अन्य शिवकुमार का समर्थन कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों को सार्वजनिक रूप से कोई भी बयान देने को कहा था। --आईएएनएस पीटीके/आरजेएस