kamal-nath-in-mp-ready-to-fight-even-with-his-loved-ones
kamal-nath-in-mp-ready-to-fight-even-with-his-loved-ones 
देश

मप्र में कमलनाथ अपनों से भी लड़ने को तैयार

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 2 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती अपने भी हैं। यही कारण है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपनों से लड़ने का मन बना लिया है। राज्य में कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं, बीते दिनों कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की कमलनाथ की अगुवाई में बैठक हुई। इस बैठक में राज्य की बेरोजगारी, बिजली, किसान सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही तय हुआ कि भाजपा को जमीनी स्तर पर घेरने के लिए आंदोलन का रास्ता चुना जाए। अगले चुनाव को लेकर पार्टी एकजुट होती दिख रही है तो वहीं जमीन पर लड़ाई लड़ने की बात भी कह रही है, मगर पार्टी के लिए अपने भी चुनौती हैं। पार्टी के कई नेता ऐसे हैं जिनके बयान पूरी पार्टी को ही मुसीबत में डाल देते हैं और उससे उबरना आसान नहीं होता। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ नेताओं की बयानबाजी से चिंतित हैं और नाराज भी। इतना ही नहीं कई बार आगाह भी कर चुके हैं मगर इसका लोगों पर असर कम हो रहा है। इस समय कमलनाथ के लिए भाजपा से बड़ी चुनौती पार्टी के अंदर ही है और उन्हें यह लड़ाई जीतने के लिए कई सख्त फैसले भी आने वाले समय में करने को मजबूर होना पड़ सकता है। कमल नाथ से जुड़े करीबियों का कहना है कि विवादित बयानों में दिलचस्पी रखने वाले नेताओं को कमलनाथ ने अपनी आदत में बदलाव लाने के लिए हिदायत दी हैं और अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में कई नेताओं को पर्दे के पीछे जाकर काम करने को भी मजबूर किया जा सकता है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम