justice-dhulia-justice-pardiwala-take-oath-as-supreme-court-judges
justice-dhulia-justice-pardiwala-take-oath-as-supreme-court-judges 
देश

जस्टिस धूलिया, जस्टिस परदीवाला ने ली सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में शपथ

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जमशेद बी परदीवाला ने सोमवार को शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। शीर्ष अदालत के अतिरिक्त भवन परिसर के सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान, प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण ने न्यायमूर्ति धूलिया और परदीवाला को पद की शपथ दिलाई। इन नियुक्तियों के बाद शीर्ष अदालत में कुल 34 जज होंगे, जो इस साल 4 जनवरी को जस्टिस आर सुभाष रेड्डी के रिटायरमेंट के बाद घटकर 32 हो गए थे। हालांकि, यह आदर्श स्थिति सिर्फ दो दिनों तक रहेगी क्योंकि मौजूदा न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनीत सरन 10 मई को सेवानिवृत्त होंगे। प्रक्रिया से परिचित शीर्ष अदालत के सूत्रों के अनुसार, न्यायमूर्ति पारदीवाला दो साल से अधिक समय तक भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में काम करेंगे। न्यायमूर्ति धूलिया राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया के भाई हैं। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम