join-indian-navy-recruitment-2021-for-ssc-officer-post-check-details
join-indian-navy-recruitment-2021-for-ssc-officer-post-check-details 
देश

Indian Navy Recruitment 2021: नेवी में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका

भारत के युवाओं के लिए नौ सेना में जाने का सुनहरा अवसर है। इस अवसर के तहत आप नौसेना में अधिकारी के पद पर ज्वाइन कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं।

भारतीय नौ-सेना अकादमी, एझिमला में 22जन. से शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए विशेष नौ-सेना उन्मुखता पाठ्यक्रम के अंतर्गत भारतीय नौ-सैना के सूचना प्रौद्योगिकी प्रवेश में अल्पकालिक सेवा कमीशन (एसएससी) के अनुदान हेतु अविवाहित पात्र पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। उम्मीदवारों को को भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीयता की शर्तों को पूरा करना चाहिए।

योग्यता

इस पद के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए।

- न्यूनतम 60% अंकों से कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरी सू.प्रौ में बी ई बीटेक

- एमएससी (कंप्यूटर सू.प्रौ.)

- एमसीए

- एमटेक (कंप्यूटर साइंस सू.प्रौ) से होना चाहिए।

आयु सीमा –

45 वर्ष तक रखी गई है। (2जन. 1997 से 01 जुलाई 2002 के बीच में जन्म)

केवल पुरूषों के लिए यह भर्ती निकाली गई है।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख – 2 जुलाई 2021 से आरंभ

अधिक जानकारी के लिए छात्र www.joinindiannavy.gov.in पर जा सकते हैं या 3 से 9जुलाई तक रोजगार समाचार देख सकते हैं।