jmm-accuses-center-of-conspiracy-to-destabilize-jharkhand-government-protests-at-district-headquarters
jmm-accuses-center-of-conspiracy-to-destabilize-jharkhand-government-protests-at-district-headquarters 
देश

झामुमो ने केंद्र पर मढ़ा झारखंड सरकार को अस्थिर करने की साजिश का आरोप, जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

रांची, 23 मई (आईएएनएस)। केंद्र की सरकार पर झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को बदनाम और अस्थिर करने की साजिश का आरोप लगाते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को रांची सहित राज्य के कई जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया। रांची में प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर जनता की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र कर रही है। ईडी और सीबीआइ जैसी एजेंसियों की कार्रवाई के पीछे पूर्वाग्रह प्रेरित मंशा साफ जाहिर हो गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ सकती है तो अपने सरकारी उपक्रमों का इस्तेमाल कर चुनी हुई सरकार को बदनाम करने की कोशिश करती है। झामुमो ऐसा होने नहीं देगा। हमलोग आगे भी लड़ाई जारी रखेंगे। झामुमो नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न मोचरें पर अपनी विफलताओं से बौखला गयी है। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और मजदूरों से जुड़े मुद्दों से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए झारखंड के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी इस तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। प्रदर्शन में झामुमो की महिला नेत्रीमहुआ माजी, राकेश कुमार, मधु मंसूरी, केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता शामिल रहे। जमशेदपुर, गिरिडीह, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा सहित कई अन्य जिलों में झामुमो के विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया। --आईएएनएस एसएनसी/एएनएम