jharkhand-police-ranks-21st-across-the-country-in-maintaining-good-law-and-order
jharkhand-police-ranks-21st-across-the-country-in-maintaining-good-law-and-order 
देश

बेहतर कानून-व्यवस्था कायम रखने में झारखंड पुलिस देशभर में 21वें पायदान पर

Raftaar Desk - P2

रांची, 05 जून (हि.स.)। नीति आयोग ने अपनी वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट जारी की है। नीति आयोग के एसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने में झारखंड पुलिस देशभर में 21वें पायदान पर है। इस मामले झारखंड पुलिस को 70 अंक मिले हैं जबकि बेहतर क़ानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने 86 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके अलावा गुजरात को दूसरा और मिजोरम को तीसरा स्थान मिला है। झारखंड में 2020-21 में अपराध की स्थिति एक लाख जनसंख्या पर 4.3 फीसदी हत्या, बच्चे के खिलाफ अपराध प्रति एक लाख जनसंख्या पर 12.7 फीसदी, मानव तस्करी 10 लाख जनसंख्या 6.36 फीसदी, बच्चे लापता एक लाख जनसंख्या पर 2.71 फीसदी, कोर्ट एक लाख जनसंख्या पर 1.8 फीसदी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व आईपीसी की संबंधित धारा के तहत मामले प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 2.05 फीसदी, जन्म रजिस्टर्ड 85.6 फीसदी और आधार कार्ड 96.00 फीसदी है। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स में राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रगति को मापता है और इसी के आधार उनका आकलन करता है।इसी आकलन में बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने में झारखंड पुलिस देशभर में 21वें पायदान पर है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास