jharkhand-cm-assured-to-enact-strict-law-against-mob-lynching-in-the-state-imran-pratapgarhi
jharkhand-cm-assured-to-enact-strict-law-against-mob-lynching-in-the-state-imran-pratapgarhi 
देश

झारखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य में मॉबलिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने का भरोसा दिया: इमरान प्रतापगढ़ी

Raftaar Desk - P2

रांची, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत ने आश्वस्त किया है कि राज्य में मॉबलिंचिंग की घटनाओं को रोकने और ऐसी घटनाओं को अंजाम देनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जल्द ही कानून बनाया जायेगा। यह कहना है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का। वह सोमवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इमरान प्रतापगढ़ी ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की थी और उनसे राज्य में अल्पसंख्यकों के अधिकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विमर्श किया था। बकौल इमरान प्रतापगढ़ी, मुख्यमंत्री ने झारखंड में मॉबलिंचिंग की घटनाओं का निशाना बने लोगों के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने झारखंड ने मदरसा बोर्ड के गठन पर अपनी सहमति दी है। इसके अलावा राज्य में उर्दू अकादमी की स्थापना के बारे में भी मुख्यमंत्री से बात हुई है। केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की हर बात झूठी साबित हो रही है। सात सालों में पूरा देश महंगाई की मार से त्रस्त है। पेट्रोल 60 से 100 रुपये पर पहुंच गया। रसोई गैस के सिलिंडर की कीमत 1000 रुपये हो गयी। महंगाई की वजह से घर का बजट गड़बड़ा गया। केंद्र में जुमलों की सरकार चल रही है। महंगाई और जीएसटी के चलते पूरे देश के अल्पसंख्यक उत्पीड़न झेल रहे हैं। प्रतापगढ़ी ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसे लेकर जगह-जगह अधिकार सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। झारखंड में भी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के 10 सूत्री कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं। --आईएएनएस एसएनसी/आरजेएस