jas-tak39s-music-video-mineral-water-gets-more-than-15-crore-views
jas-tak39s-music-video-mineral-water-gets-more-than-15-crore-views 
देश

जैस टाक का म्यूजिक वीडियो मिनरल वाटर को 1.5 करोड से ज्यादा लोगों ने देखा

Raftaar Desk - P2

पटना/मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। मिनरल वाटर के कंसेप्ट पर बना म्यूजिक वीडियो लोगों को खूब भा रहा है। लीक से हटकर गीत बनाने वाले गायक, गीतकार जैस टाक की मिनरल वाटर गाने को अब तक 1.5 करोड से अधिक लोग देख चुके हैं। वी म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस शानदार म्यूजिक वीडियो एक प्रेम कहानी है। इस गाने में यह बताने की कोशिश की गई है कि एक प्यार करने वाला लड़का अपनी मोहब्बत के बारे में क्या महसूस करता है। गाने में यह कहने की कोशिश की गई है कि प्रेमी यह सोचता है कि उसकी प्रेमिका मिनरल वाटर जैसी है। जैस ने इसे अपनी विशेष शैली में गाया है जो युवकों को बहुत ही पसन्द आ रहा है। गाने को एक स्टोरी लाइन की तरह शूट किया गया है जिसमें डांस और कैमरे का कमाल स्पष्ट रूप से नजर आता है। जैस कहते हैं, आम आदमी जब प्यार में होते हैं, तो उनकी भावनाएं क्या होती हैं, इन्हीं जज्बात और एहसास को मैं पेश किया हूं। मिनरल वाटर सांग उसी एहसास को दर्शा रहा है और यही वजह है कि लोग इस गाने से तुरन्त कनेक्ट कर पा रहे हैं। गाने के संगीतकार पीयूष रंजन का कहना है कि यह समझना सबसे महत्वपूर्ण होता है कि युवा पीढ़ी क्या पसंद करती है, शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के इस दौर में अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराना बहुत ही अहम है। --आईएएनएस एमएनपी/आरजेएस