jampk-government-signs-mou-with-dubai-government-for-development-projects
jampk-government-signs-mou-with-dubai-government-for-development-projects 
देश

जम्मू-कश्मीर सरकार ने विकास परियोजनाओं के लिए दुबई सरकार के साथ किया समझौता

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश ने दुबई सरकार के साथ रियल एस्टेट विकास, औद्योगिक पार्क, आईटी टावर, बहुउद्देशीय टावर, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों और कई विकास कार्यों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को श्रीनगर के राजभवन में मीडियाकर्मियों को बताया कि हाल ही में दुबई की अपनी यात्रा के दौरान, किंग सुल्तान अहमद ने रियल एस्टेट कारोबार में निवेश करने के लिए भारत में विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर का दौरा करने के लिए दौरान अपनी रुचि जताई थी। गोयल ने कहा, मैंने उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि दुबई के लोग अब जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश पर्यटन और रियल एस्टेट कारोबार में एक लंबा सफर तय करेंगे। --आईएएनएस एनपी/आरजेएस