jammu-and-kashmir-has-moved-rapidly-towards-a-new-democratic-future-president
jammu-and-kashmir-has-moved-rapidly-towards-a-new-democratic-future-president 
देश

जम्मू-कश्मीर नए लोकतांत्रिक भविष्य की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ चला हैः राष्ट्रपति

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के केंद्रीय कक्ष में अपने अभिभाषण में कहा कि जम्मू-कश्मीर नए लोकतांत्रिक भविष्य की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ चला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विकास नीति को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भी भरपूर समर्थन दिया है। कुछ सप्ताह पहले ही, आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में जिला परिषद के चुनाव सफलता के साथ संपन्न हुए हैं जिसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया। कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को दोनों सदनों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली ताकतों से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है। एक तरफ जहां हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ हिंसा फैलाने वाली ताकतों पर कड़ाई बरती जा रही है। इसी का परिणाम है कि नक्सली हिंसा की घटनाओं में बड़ी कमी आई है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दायरा सिमट रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को नए अधिकार मिलने से उनका सशक्तीकरण हुआ है। आयुष्मान भारत- सेहत योजना लागू होने के बाद जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलना तय हुआ है। जम्मू में सेंट्रल एड्मिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल की एक बेंच भी स्थापित की गई है। केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद, कुछ महीने पहले लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव की प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई है। अब लद्दाख के लोग स्वयं, अपने प्रदेश के विकास से जुड़े निर्णय और तेज़ी से ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in