jail-tourism-will-benefit-younger-generation-uddhav-thackeray
jail-tourism-will-benefit-younger-generation-uddhav-thackeray 
देश

जेल पर्यटन से युवा पीढ़ी लाभान्वित होगी : उद्धव ठाकरे

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 26 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जेल पर्यटन से युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी मिल सकेगी। इससे महाराष्ट्र की युवा पीढ़ी लाभान्वित होगी। पुणे में स्थित यरवड़ा जेल में मंगलवार को जेल पर्यटन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्धव ठाकरे ने कहा कि यरवड़ा जेल का निर्माण 150 वर्ष पहले किया गया था। इस जेल के अंदर की बनावट दर्शनीय है। इस जेल में बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों को ब्रिटिश सरकार ने बंदी बना कर रखा था। जेल पर्यटन से आम जनता को इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब तक लोग जेल भरो का नारा देते रहते थे, लेकिन अब उन्हें अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए जेल में जाने की अनुमति मिलने वाली है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि येरवड़ा जेल का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। इस जेल के अंदर की बनावट पर्यटकों को नई जानकारी देने वाली है। उन्होंने कहा यरवड़ा जेल से ही बालासाहेब ठाकरे ने अपनी पत्नी मीनाताई को पत्र लिखा था। अजीत पवार ने उस पत्र को भी पढक़र सुनाया। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र की जेलों में स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी संकलित कर रखी गई है। जेल पर्यटन शुरु होने के बाद अब राज्य की जनता को यह महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो सकेगी। इसका लाभ राज्य की जनता को मिलने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/रामानुज-hindusthansamachar.in