itbp-to-restart-kovid-care-center-in-chhatarpur-due-to-kovid
itbp-to-restart-kovid-care-center-in-chhatarpur-due-to-kovid 
देश

कोविड के चलते आईटीबीपी छत्तरपुर में दोबारा शुरू करेगी कोविड केयर केन्द्र

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के छत्तरपुर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरे में बने आईटीबीपी द्वारा संचालित सरदार पटेल कोविड सेंटर को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल को नोडल कार्यबल के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। पहले इसमें ऑक्सीजन के साथ 500 बिस्तर होंगे जिनकी संख्या बाद में बढ़ाई जाएगी। गृह मंत्रालय ने आज इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि यहां मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की उचित संख्या को तैनात किया जाएगा। कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय से कोविड केयर केन्द्र के लिए मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की मांग की थी। पहली कोविड लहर के दौरान इस कोविड केयर केन्द्र की शुरुआत की गई थी। यहां साढ़े सात महीनों के दौरान 11657 मरीजों का इलाज किया गया था। फरवरी में मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप