it-is-necessary-to-follow-the-corona-protocol-professor-dr-neeraj
it-is-necessary-to-follow-the-corona-protocol-professor-dr-neeraj 
देश

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन है जरूरी : प्रोफेसर डॉ. नीरज

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों का साफ कहना है कि अनलॉक के बाद कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होना चाहिए तभी संक्रमण को रोका जा सकेगा। दिल्ली एम्स के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के म्यूटेशन को रोक पाना अपने हाथ में नहीं है लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इस लिए अनलॉक के दौरान सबको सावधान रहने की जरूरत है। डॉक्टर नीरज ने कहा कि वैक्सीन सभी को लगवाना चाहिए। कोरोना काल में वैक्सीन ही वो हथियार है जिससे हम कोरोना से लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा लगभग टल जाता है। लेकिन अगर कोरोना संक्रमण किसी को हो भी जाता है तो संक्रमित व्यक्ति को सामान्य लक्षण ही रहते हैं वो गंभीर न नाजुक हालत में जाने से बच जाता है। इस लिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष