irfan-of-jhunjhunu-is-making-music-in-the-country
irfan-of-jhunjhunu-is-making-music-in-the-country 
देश

झुंझुनू के इरफान देश में मचा रहे है संगीत की धूम

Raftaar Desk - P2

झुंझुनू, 01 जून (हि.स.)। झुंझुनू जिले के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। संसाधनों की कमी के बावजूद युवा कठिन मेहनत और लगन से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसा ही चर्चित गांव का एक बेटा संगीत के शिखर पर पहुंचकर देश में गांव का नाम रोशन कर रहा हैं। जिले के मंड्रेला गांव के इरफान गौरी पुत्र लुकमान गौरी बॉलीवुड संगीत और गजल गायिकी के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़कर दर्जनों पुरस्कार बटोरे हैं। इरफान गौरी के पिता एक किराना व्यापारी है। उन्होंने बताया कि इरफान को बचपन से ही गायकी का बहुत शौक था। गायकी के लिए उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था। हम सब उसे डांटा करते थे कि संगीत की दुनिया में कुछ नहीं रखा। लेकिन उसने हमारी एक नहीं सुनी और आज उसी का परिणाम है कि उसने संगीत की दुनिया मे अपना एक अलग नाम दर्ज कर रखा है। सिंगर इरफान गौरी ने युवाओं को संगीत के प्रति झुकाव रखने का संदेश देते हुए कहा कि संगीत आत्मा की आवाज है। जिससे न सिर्फ दौलत मिलती है। बल्कि शोहरत और इज्जत भी मिलती है। इरफान ने बताया कि वे अब भी प्रतिदिन तीन से चार घंटे गायकी का रियाज करते हैं। उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम और संगीत साधना से उन्हें जो मुकाम हासिल हुआ है। उनका श्रेय उनके गुरु बॉलीवुड सिंगर सुरेश वाडेकर तथा मंडावा के रमजान रिजवी को जाता है। इरफान ने बताया कि गायकी के रियाज में उनके दोस्त रफीक शाबरी ने भी उनका भरपूर साथ निभाया है। इरफान ने बताया कि यूट्यूब पर जल्द ही उनके द्वारा गाया हुआ हरियाणवी एल्बम भी लॉन्च होगा। इतना ही नहीं इरफान गौरी देश के विभित्र हिस्सों में अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इरफान गौरी ने बताया कि उनका सपना है कि एक दिन वर्ल्ड सिंगिंग चैंपियनशिप में भारत को जीत दिलाए। 30 वर्षीय सिंगर इरफान गौरी देश मे होने वाले सभी टॉप सिंगिंग शो में अपनी गायकी का हुनर दिखा चुके है। इरफान गौरी अब तक देश के प्रसिद्ध शो सारेगामा पर, इंडियन आइडल, जी टैलेंट हंट में अपनी गायकी का हुनर दिखा चुके है। कुछ समय पहले इरफान गौरी का इंडियंस टैलेंट फाइट में भी सिलेक्शन हो गया था। किंतु वह किसी काम के सिलसिले में साउदी गए हुए थे। जिस कारण वह शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इरफान गौरी ने वर्ष 2013 में मास्टर्स इन आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद उनका साउदी की एक कंपनी में लाखों का पैकेज लगा था। किंतु संगीत की उनकी चाह ने उन्हें वापस बुला लिया। जिसका परिणाम स्वरूप आज पूरे देश में उनका नाम है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ/ ईश्वर