internet-service-stopped-in-many-areas-of-delhi-ncr
internet-service-stopped-in-many-areas-of-delhi-ncr 
देश

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बंद की गई इंटरनेट सेवा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में किसानों के उग्र आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। पुलिस को आशंका है कि इंटरनेट के सहारे अफवाहों को फैलाकर स्थिति और बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। इस तरह के किसी प्रयास पर रोक लगाने के लिए नांगलोई, सिंघु बॉर्डर, यूपी गेट, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर, मुकरबा चौक जैसे इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इस वजह से इन इलाकों में आम लोगों को इस वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंडियन टेलिग्राफ एक्ट, 1885 की धारा 7 के तहत और जनसुरक्षा स्थापित करने और आवश्यक होने की वजह से सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा चौक, नांगलोई और दिल्ली से जुड़े इलाकों में 26 जनवरी को रात 11: 59 तक इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/सुनीत-hindusthansamachar.in