injustice-being-done-to-obcs-in-mp-arun-yadav
injustice-being-done-to-obcs-in-mp-arun-yadav 
देश

मप्र में ओबीसी के साथ हो रहा अन्याय : अरुण यादव

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 27 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग के चयनित शिक्षकों का नियुक्ति के लिए आंदोलन जारी है। राज्य के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने आंदोलनरत चयनित शिक्षकों के बीच पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया और राज्य सरकार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है । राजधानी भोपाल में पिछड़ा वर्ग के चयनित शिक्षकों का आंदेालन जारी है। यह आंदेालन लोक शिक्षण संचालनालय के सामने हो रहा है। यहां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे चयनित शिक्षक डेरा डाले हुए हैं। उनकी मांग है कि उनकी नियुक्ति की जाए। इन आंदोलनरत शिक्षकों के बीच पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने राज्य सरकार से चयनित शिक्षकों को जल्दी ज्वाइनिंग दिए जाने की मांग का समर्थन किया। यादव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ओबीसी समाज के साथ अन्याय कर रही है, उसे तो सिर्फ चुनाव के समय ही वेाट के लिए ओबीसी समाज की याद आती है। राज्य में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने का मामला उलझा होने के सवाल पर यादव ने कहा, राज्य सरकार 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में फंसा होने का झूठ बोल रही है। चयनित शिक्षकों के मसले पर आगामी दो से तीन दिन के अंदर विभागीय मंत्री से बात करूंगा। --आईएएनएस एसएनपी/एसजीके