industrialist-kiran-mazumdar-shaw-warns-on-growing-religious-division-in-karnataka
industrialist-kiran-mazumdar-shaw-warns-on-growing-religious-division-in-karnataka 
देश

कर्नाटक में बढ़ते धार्मिक विभाजन पर उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ ने चेताया

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 31 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक में दक्षिणपंथी समूहों ने मंदिर परिसर और धार्मिक मेलों के भीतर हलाल मीट और मुस्लिम व्यापारियों के कारोबार का बहिष्कार करने के अपने आह्वान को तेज कर दिया है। इस बीच बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से इस बढ़ते धार्मिक विभाजन को हल करने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, अगर सूचना प्रौद्योगिकी और व्यापार परिवर्तन (आईटी-बीटी) ही सांप्रदायिक हो जाएगा तो यह हमारे वैश्विक नेतृत्व को नष्ट कर देगा। कर्नाटक ने हमेशा ही समावेशी विकास किया है और हमें इस तरह के सांप्रदायिक बहिष्कार की इजाजत नहीं देनी चाहिए। उद्योगपति किरण मजूमदार-शॉ ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और बहिष्कार जैसे कदमों से बचने को लेकर ऐसे समय पर चेताया है, जब बेंगलुरु में हिंदू समूहों द्वारा मुस्लिम व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया जा रहा है। समाज में गहरे साम्प्रदायिक विभाजन के डर से विशेषज्ञों, साहित्यकारों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मुस्लिम नेताओं ने भी शक्तिशाली और प्रभावशाली पेजावर मठ द्रष्टा से मुलाकात कर मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की है। हालांकि, विधानसभा में सरकार ने कहा है कि वे मंदिर प्रशासन को मंदिर परिसर और धार्मिक मेलों के भीतर गैर-हिंदू व्यापारियों को व्यवसाय करने से प्रतिबंधित करने से नहीं रोक सकते हैं। हिंदू कार्यकर्ताओं ने कुछ जगहों पर धार्मिक स्थानों एवं मेलों से मुसलमानों के स्वामित्व वाली दुकानों को हटा दिया है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम