india-condemns-suicide-attacks-in-teran-chowk-baghdad
india-condemns-suicide-attacks-in-teran-chowk-baghdad 
देश

भारत ने की बगदाद के तयरान चौक में हुए आत्मघाती हमलों की निंदा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। भारत ने बगदाद के तयरान चौक में हुए आत्मघाती हमलों की कड़ी निंदा की है जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को एक बड़े आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हुए हैं। इस दौरान विस्फोटकों से लदी जैकेट पहने दो हमलावरों ने खुद को मध्य बगदाद के भीड़ भरे तयरान चौक में उड़ा दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत हर स्थिति में आतंकवाद के हर रूप की निंदा करता है और सरकार व इराक के लोगों के साथ इस दुखद क्षण में एकजुटता व्यक्त करता है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और इस घृणित कृत्य के चलते घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in