india-and-britain-emphasis-placed-on-strengthening-international-cooperation-on-cross-border-terror-in-asia
india-and-britain-emphasis-placed-on-strengthening-international-cooperation-on-cross-border-terror-in-asia 
देश

भारत और ब्रिटेन ने द. एशिया में सीमा पार आतंक पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर दिया जोर

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत और ब्रिटेन के संयुक्त कार्य समूह की 14वीं बैठक 21-22 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से हुई थी। इसमें दक्षिण एशिया में सीमा पार आतंकवाद सहित व्यापक रूप से आतंकवाद के वैश्विक खतरे से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत और ब्रिटेन आतंकवाद के हर प्रारूप की कड़ी निंदा करता है। कार्यसमूह की बैठक में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (काउंटर टेररिज्म) महावीर सिंघवी और ब्रिटेन सरकार में सुरक्षा और आतंकवाद प्रतिरोधी कार्यालय के महानिदेशक टॉम हर्ड ने विशेषज्ञों के संबंधित अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित आतंकवादियों और आतंकवादी संस्थाओं द्वारा उत्पन्न खतरों की समीक्षा की और इससे निपटने के संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा चलाने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने आतंकवाद-रोधी क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया। इसमें कट्टरपंथ व हिंसक अतिवाद का मुकाबला करना, आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकना, आतंकवाद के लिए इंटरनेट के उपयोग पर लगाम लगाना, सहयोग व सूचना साझा करना, विमानन व समुद्री सुरक्षा और क्षमता निर्माण करना शामिल है। इस दौरान कोविड-19 महामारी के दौरान आतंकवाद का मुकाबला करने की चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र और एफएटीएफ जैसे बहुपक्षीय मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग पर भी चर्चा की। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in