in-nandigram-mamta-said-bjp-has-to-pay-tax-buried-gave-reason-for-changing-seat
in-nandigram-mamta-said-bjp-has-to-pay-tax-buried-gave-reason-for-changing-seat 
देश

नंदीग्राम में ममता ने कहा : भाजपा को कर देना है दफन, सीट बदलने की वजह बताई

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 30 मार्च (हि. स.)। दूसरे चरण में एक अप्रैल को नंदीग्राम में होने वाले मतदान से पहले प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को क्षेत्र में तृणमूल की उम्मीदवार ममता बनर्जी ने जमकर चुनाव प्रचार किया। व्हीलचेयर पर बैठकर उन्होंने रोड शो किया जिसके बाद एक जनसभा को संबोधित भी किया है। मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि बंगाल से भाजपा को दफन कर देने के लिए ही वह नंदीग्राम में चुनाव लड़ने आई हैं। मतदान होने से पहले ममता बनर्जी नंदीग्राम में डेरा डाले हुए हैं। यहां पर मुकाबला ममता बनर्जी और शुभेंदु के बीच है। नंदीग्राम के सोना चूरा में ममता बनर्जी ने कहा कि मैं किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ सकती थी लेकिन मैंने नंदीग्राम को चुना। मैंने ऐसा यहां की माताओं और बहनों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए किया। नंदीग्राम के आंदोलन को सलामी देने के लिए मैंने सिंगुर की जगह इसे चुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि याद रखिए, अगर मैं एक बार नंदीग्राम में आ गई तो जाऊंगी नहीं। नंदीग्राम मेरी जगह है, मैं यहां रहूंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को राजनीतिक रूप से दफन कर देना है और उन्हें नंदीग्राम व बंगाल से बाहर फेंक देना है। बता दें कि ममता बनर्जी भाजपा नेताओं को लगातार बाहरी बताती रही हैं। ममता बनर्जी ने मतदाताओं से अपील की कि मतदान के दौरान अपना वोट शांति के साथ डालिए। ध्यान में रखिए 'कूल कूल तृणमूल, ठंडा ठंडा कूल कूल, वोट पावे जोड़ा फूल।' उन्होंने कहा कि 24 घंटों के लिए अपना दिमाग शांत रखिए। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा