Impatient writes letter to Prime Minister to rescue Indian sailors stranded in China
Impatient writes letter to Prime Minister to rescue Indian sailors stranded in China 
देश

चीन में फंसे भारतीय नाविकों को छुड़ाने के लिए अधीर ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 31 दिसम्बर (हि.स.)। चीन के पूर्वी बंदरगाह पर छह माह से फंसे भारतीय जहाज और नाविकों को जल्द छुड़ाने के लिए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।गुरुवार को सामने आई इस चिट्ठी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने लिखा है कि भारत सरकार को जल्द से जल्द राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर इन नाविकों को चीन के चंगुल से मुक्त कराने के लिए ठोस पहल शुरू कर देनी चाहिए। अपनी चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि एमबी अनास्तासिया और एमबी जगआनंद मालवाहक जहाजों में सवार नाविक छह माह से चीन के बंदरगाह पर फंसे हैं। इन जहाज़ों पर ऑस्ट्रेलियाई कोयला लदा है जिसे न ही चीन उतरने दे रहा है और न ही जहाज़ों को मुक्त कर रहा है। ऐसे में जहाज़ों के नाविक बिना किसी गुनाह चीन की यातना के शिकार हो रहे हैं। उन्हें भोजन और चिकित्सा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। यह परिस्थिति पीड़ादायक है और केंद्र सरकार को बिना देरी किए इन नाविकों को मुक्त कराने के लिए पहल करनी चाहिए। चीन इन नाविकों के मानवाधिकारों का तो हनन कर ही रहा है साथ-साथ मौलिक अधिकारों को भी कुचला जा रहा है। वैश्विक स्तर पर चीन की चालबाजी को उजागर किया जाना जरूरी है। इसके लिए केंद्र सरकार को सभी राजनीतिक और कूटनीतिक शक्तियों को लगाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in