ignou-re-extends-assignment-form-submission-dates-for-tee-exam
ignou-re-extends-assignment-form-submission-dates-for-tee-exam 
देश

इग्नू ने टीईई परीक्षा के लिए असाइनमेंट फॉर्म जमा करने की तारीखों को फिर से बढ़ाया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सोमवार को टर्म-एंड परीक्षाओं (टीईई), जून 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्रों को समय सीमा में छूट की राहत दी गई है। इग्नू ने इससे पहले अंतिम तिथि 31 मई से बढ़ाकर 15 जून कर दी थी लेकिन अब इसे एक बार फिर से बढ़ाया गया है। विश्वविद्यालय ने टर्म-एंड परीक्षा, जून 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करना, टर्म-एंड परीक्षा , जून 2021 के लिए ऑनलाइन या भौतिक रूप से असाइनमेंट जमा करना, टर्म-एंड परीक्षा, जून 2021 के लिए ऑनलाइन या भौतिक रूप से परियोजना रिपोर्ट, निबंध, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल आदि जमा करना, टर्म-एंड परीक्षा, जून 2020 और दिसंबर 2020 के लिए 1000 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन या भौतिक रूप से डीईसीई के कार्यक्रम के लिए डीईसीई4 परियोजना रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ाई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील