ied-recovered-in-srinagar39s-outskirts-vehicular-movement-stop-inspection
ied-recovered-in-srinagar39s-outskirts-vehicular-movement-stop-inspection 
देश

श्रीनगर के बाहरी इलाके में आईईडी बरामद, वाहनों की आवाजाही रोक निरीक्षण जारी

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 22 फरवरी (हि.स.)। श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक-नौगाम मार्ग पर आतंकियों द्वारा रखी गई आईईडी मिलने के बाद वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीक ऑटोमोबाइल्स के पास सोमवार सुबह सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) और पुलिस को तलाशी के दौरान आईईडी मिली। आईईडी को देखते ही उन्होंने विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। एक टीम मौके पर पहुंचकर इसकी जांच कर रही है। आईईडी मिलने का स्थान नौगाम रेलवे स्टेशन से मुश्किल से सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने बताया कि लोगों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पंथा चौक-नौगाम सड़क मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान