ied-defused-in-jammu-and-kashmir39s-rajouri
ied-defused-in-jammu-and-kashmir39s-rajouri 
देश

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी को किया गया निष्क्रिय

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षा बलों ने आज एक आईईडी का पता लगाया, जो राजौरी गुरदान रोड पर आतंकवादियों ने लगाया था। पुलिस ने कहा, आईईडी को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे नष्ट कर दिया गया। पुलिस को एक आतंकी गतिविधि के संबंध में खुफिया सूचना मिली थी कि राजौरी गुरदान रोड पर गुरदान चावा गांव में कुछ संदिग्ध गतिविधि हुई है। सेना और पुलिस की टीमों ने आज तड़के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान सड़क के किनारे आईईडी मिला। पुलिस के बम दस्ते ने बाद में एसओपी के अनुसार इसे नष्ट करने के लिए अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने कहा, एक नियंत्रित विस्फोट से आईईडी को नष्ट कर दिया गया। --आईएएनएस एसएस/आरएचए