hyderabad-governor-covered-the-statue-of-former-prime-minister-rao-on-his-birth-centenary
hyderabad-governor-covered-the-statue-of-former-prime-minister-rao-on-his-birth-centenary 
देश

हैदराबाद : जन्मशताब्दी पर पूर्व प्रधानमंत्री राव की प्रतिमा का राज्यपाल ने किया आवरण

Raftaar Desk - P2

हैदराबाद, 28 जून (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जन्मशताब्दी के अवसर पर महानगर के नेकलेस रोड पर स्थापित उनकी 26 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन ने किया। साथ ही नेकलेस रोड का नाम बदलकर पीवी रोड कर दिया गया है। सोमवार को नेकलेस रोड पर पूर्व प्रधानमंत्री राव की समाधिस्थल ज्ञानभूमि पर उनकी जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का समापन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, वरिष्ठ अधिकारी, मंत्रिमंडल के सदस्य और विधान परिषद की सदस्य और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की बेटी वनी देवी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर नेकलेस रोड पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री राव की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री राव ने कहा कि पीवी एक बहुआयामी प्रतिभा के धनी और एक बहुभाषी विद्वान थे। सरल स्वभाव, कला व साहित्य प्रेमी के साथ वे परोपकारी, लोकप्रिय व सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ थे। पिछले एक साल से उनकी जन्मशताब्दी वर्ष के रूप में राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री राव ने जन्मशताब्दी आयोजन कमेटी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद केशव राव को बधाई दी। केसीआर ने कहा कि पीवी सिर्फ एक राजनीतिक ही नहीं बल्कि उन्हें भारत में आर्थिक सुधार का शिल्पकार माना गया। उन्होंने अपनी सूझबूझ से व्यापक नीति परिवर्तित कर देश की अर्थव्यवस्था को न केवल उदार बनाया बल्कि उसकी कायापलट कर एक अभूतपूर्व युग का शुभारंभ भी किया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवोदय विद्यालय और गुरुकुल पीवी ही लाये थे। पीवी लगातार सुधार के हिमायती और समय पर निर्णय लेने में माहिर थे। पीवी ने खुद अपनी 800 एकड़ जमीन जनता को दी थी। पांच साल तक पूरी तरह से अल्पमत की सरकार चलाने वाले पीवी नरसिंह राव की राजनीतिक सोच का उदाहरण है। इस मौके पर राज्यपाल सौंदर्यराजन ने कहा कि पीवी जन्मशताब्दी समारोह के दौरान आज का दिवस राज्य के लिए एक त्योहार है। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें प्रतिमा का आवरण करने का अवसर मिला। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज