human-face-of-delhi-police-cremated
human-face-of-delhi-police-cremated 
देश

दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा, अंतित संस्कार कराया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना काल में दिल्ली पुलिस हर किसी की जरूरत को पूरा करने की कोशिश कर रही है। यहीं नहीं वह किसी परिवार में अगर किसी का देहांत हो जाता है तो उसको कंधा देने तक पहुंच जाती है। दिल्ली पुलिस की हर तरफ सराहनीय कामों के लिए तारिफ हो रही है। समयपुर बादली इलाके में पुलिस ने एक शव को कंधा देकर अन्तिम संस्कार करवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-18 रोहिणी स्थित मिलेनियम अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले स्वर्गनग ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनकी बुजुर्ग दादी गीता गांगुली का देहांत हो गया है। उनके घर में वह अकेले हैं,जबकि तीन दादी को कंधा देने के लिए तीन लोगों की जरूरत है। आला अधिकारियों ने समयपुर बादली थाने में तैनात एएसआई विजय कुमार और हेड कांस्टेबल चेतन को मामले की जिम्मदारी सौंपी जिन्होंने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जाकर अन्तिम संस्कार की तैयारी करवाई। बल्कि दादी को कंधा देकर अन्तिम संस्कार तक मौके पर रहे। कॉलर को अपने फोन नंबर देकर किसी भी तरह की जरूरत को पूरा करने की बात कही। परिवार ने दिल्ली पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देखकर उनका धन्यवाद किया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी