home-guard-and-sderf-jawans-will-get-food-and-snacks-in-mp
home-guard-and-sderf-jawans-will-get-food-and-snacks-in-mp 
देश

मप्र में होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों को मिलेगा भोजन और नाश्ता

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि इन दोनों बलों के जवानों को भी ड्यूटी के दौरान निशुल्क भोजन और नाश्ता मिलेगा, इसके लिए आगामी बजट में प्रावधान किया जाने वाला है। राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में होमगार्ड और एसडीईआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमर्जेसी रिस्पॉस फोर्स) के जवानों को अब ड्यूटी के दौरान निशुल्क नाश्ता और भोजन मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि मानवीय आधार पर लिए गए इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए बजट में 25-25 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया जा रहा है। गृहमंत्री ने बताया कि होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों को आठ घंटे की ड्यूटी के बाद भोजन व नाश्ता नहीं मिलता था, अब यह प्रावधान किया जा रहा है कि दोनों ही बलों के जवानों को भी नाश्ता और भोजन मिले। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम