heavy-rain-in-rajasthan-damage-to-standing-crops-due-to-hailstorm
heavy-rain-in-rajasthan-damage-to-standing-crops-due-to-hailstorm 
देश

राजस्थान में भारी बारिश, ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 9 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि ने खड़ी फसलों को प्रभावित किया है, जिससे किसान काफी चिंतित हैं। राजसमंद के कई गांवों में मंगलवार की रात 20 मिनट तक ओलावृष्टि हुई। साथ ही बारिश, आंधी और बिजली गिरने से करीब एक घंटे तक तबाही मची रही। ओलों की एक सफेद चादर ने प्रसिद्ध कुंभलगढ़ किले सहित मंदिरों, पहाड़ों और किलों को एक प्राचीन रूप दिया। जोधपुर में भी ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश के साथ ओलावृष्टि ने उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और कोटा संभागों को तहस-नहस कर दिया। वहीं, जयपुर में मंगलवार देर रात बारिश हुई। मौसम अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पश्चिमी विक्षोभ ने रेगिस्तानी राज्य में बदलाव लाया है। विभाग ने बुधवार को भी उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग सहित कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस