Weather Forecast: दिल्ली-NCR में 29-30 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में 29-30 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी 
देश

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में 29-30 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी की चेतावनी

Raftaar Desk - P2

दिल्ली के रीजनल मौसम विज्ञान केंद्र (Delhi’s Regional Meteorological Centre) ने राजधानी में 29 और 30 जुलाई के लिए भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Alert) जारी की है. इस बारिश के कारण ट्रैफिक की समस्या (Traffic Problem) और कई जगहों पर जल जमाव (Water Logging) होने की संभावना है. भारी बारिश से होंगी कई समस्याएं वेदर फोरकास्ट (Weather Forecast) में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में 29 और 30 जुलाई की शाम के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश (65 मिमी से ज्यादा) के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के कारण ट्रैफिक की समस्या, प्रमुख सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति, जल-जमाव और म्युनिसिपल सर्विसेज की समस्या जैसे पानी और बिजली कटने की भी संभावना है. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रीजनल वेदर फोरकास्ट सेंटर के हेड कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि इस साल मानसून के दौरान दिल्ली में 22 प्रतिशत बारिश की कमी देखी गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मॉनसून ट्रफ (लाइन ऑफ लॉ प्रेशर) हिमालय की फुटहिल्स के करीब चल रहा है. 28 जुलाई की शाम से मानसून ट्रफ दक्षिण की ओर शिफ्ट हो जाएगा और दिल्ली-एनसीआर के बहुत करीब से गुजरता रहेगा. इस अवधि के दौरान अरब सागर से दक्षिण-पूर्वी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम यूपी और उत्तर पूर्व राजस्थान तक पहुंचेंगी. इन सिस्टम के प्रभाव में इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर जल जमाव देखने को मिला था. यह बारिश इतनी तेज थी कि जल जमाव में कई जगहों पर बसें तक डूब गई थीं. वहीं आईटीओ के पास अन्ना नगर के कुछ मकान भी इस बारिश में ढह गए. अब ऐसे में मौसम विभाग की नई चेतावनी चिंता खड़ी करती है. प्रशासन को पहले से ही तैयारी रहने की जरूरत है, ताकि पहले जैसे हालातों से निपटा जा सके.-newsindialive.in