hearing-on-the-petition-challenging-the-rajya-sabha-election-of-foreign-minister-s-jaishankar-deferred
hearing-on-the-petition-challenging-the-rajya-sabha-election-of-foreign-minister-s-jaishankar-deferred 
देश

विदेश मंत्री एस जयशंकर के राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टली

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है। इस मामले से संबंधित वकील के कोरोना संक्रमित होने की वजह से सुनवाई टाली गई है। सुप्रीम कोर्ट ने 18 नवम्बर 2020 को एस जयशंकर को नोटिस जारी किया था। एस जयशंकर की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने नोटिस प्राप्त किया। इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल की है। गुजरात हाईकोर्ट ने एस जयशंकर और जुगल ठाकोर के निर्वाचन को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज कर दी थी। दरअसल कांग्रेस की आपत्ति जुलाई 2019 में दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने के आयोग के फैसले को लेकर है। अलग-अलग चुनाव होने के चलते दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिल गई, क्योंकि वहां प्रथम वरीयता वोट नए सिरे से तय हुए। दोनों सीट पर एक साथ चुनाव होते तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकती थी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत