गुजरात का नमक खाएंगे हरियाणा वासी
गुजरात का नमक खाएंगे हरियाणा वासी  
देश

गुजरात का नमक खाएंगे हरियाणा वासी

Raftaar Desk - P2

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली हाई पावर परचेज कमेटी ने लिया फैसला चंडीगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग अब गुजरात का नमक खाएंगे। सरकार ने पांच करोड़ रुपये से अधिक का नमक गुजरात की एक कंपनी से खरीदने का फैसला किया है। यह निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में लिया गया। इस बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, राज्य मंत्री अनूप धानक तथा कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास ने बताया कि बीपीएल तथा अंत्योदय योजना में कवर होने वाले गरीब परिवारों को हर महीने राशन डिपो पर एक किलोग्राम नमक मिलेगा। प्रदेश में गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर नमक देने की शुरूआत अप्रैल माह में हुई थी। लॉकडाउन के दौरान केंद्र व राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को राशन मुफ्त में देने का ऐलान कर दिया था। इसी दौरान हरियाणा सरकार ने नमक की भी शुरूआत की। गुजरात की एक कंपनी ने 5 रुपये 15 पैसे प्रति किलो के हिसाब से इसकी खरीद होगी। महीने में लगभग 1100 टन नमक की सरकार को जरूरत है। मीटिंग में अगले नौ महीने यानी 9900 टन नमक खरीदने का फैसला हुआ है। दास ने बताया कि सभी प्रकार के खर्चों आदि को मिलाकर करीब 6 रुपये में सरकार को नमक पड़ेगा। इसी दाम पर गरीब लोगों में पीडीएस सिस्टम के जरिये इसका वितरण होगा। मार्केट में आयोडिन नमक का रेट 12 रुपये किलो के लगभग है। ऐसे में करीब आधी कीमत पर गरीब लोगों को यह मिलेगा। दास ने कहा कि केंद्र की योजना के तहत नवंबर माह तक गरीब परिवारों को राशन मुफ्त में ही मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in