haryana-to-provide-1-lakh-coronil-kits-to-kovid-patients
haryana-to-provide-1-lakh-coronil-kits-to-kovid-patients 
देश

कोविड रोगियों को 1 लाख कोरोनिल किट प्रदान करेगा हरियाणा

Raftaar Desk - P2

चंडीगढ़, 25 मई (आईएएनएस)। एलोपैथी के खिलाफ बाबा रामदेव के बयानों को लेकर जारी विवाद के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में कोरोनावायरस के मरीजों को एक लाख आयुर्वेद आधारित कोरोनिल किट मुफ्त देने की घोषणा की है। विज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि किट की आधी लागत पतंजलि और आधी लागत राज्य सरकार कोविड राहत कोष से वहन करेगी। प्रत्येक किट में तीन आइटम होते हैं, जिसमें कोरोनिल टैबलेट, स्वरसारी वटी और अनु तैला शामिल हैं। बाबा रामदेव ने हरियाणा सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य को कोरोनावायरस से मुक्त बनाने के लिए अन्य राज्यों को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पतंजलि इस संकट की घड़ी में एक साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बाबा रामदेव को कथित तौर पर एलोपैथी के खिलाफ बोलते हुए सुना जा सकता है। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस