haryana-to-conduct-butterfly-survey-in-aravalli
haryana-to-conduct-butterfly-survey-in-aravalli 
देश

अरावली में तितली का सर्वेक्षण करेगा हरियाणा

Raftaar Desk - P2

चंडीगढ़, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के खोल प्रखंड में वन एवं वन्यजीव विभाग द्वारा 27 सितंबर को हरियाणा का पहला तितली सर्वेक्षण किया जाएगा। शनिवार को इसकी घोषणा की गई। सर्वेक्षण में अरावली क्षेत्र में तितलियों की विविधता का आकलन किया जाएगा। यह सर्वेक्षण खोल ब्लॉक में किया जाएगा, जिसमें 10 गांवों को शामिल किया जाएगा, जिनमें पलरा, अह्रोद, बासडुडा, खोल, मनेठी, भालकी, माजरा, नंधा, बलवारी और खालेटा शामिल हैं, जिनका क्षेत्रफल लगभग 1,000 हेक्टेयर है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सर्वेक्षण के नतीजे तितलियों और पतंगों के संरक्षण के लिए प्रबंधन रणनीति तैयार करने में मदद करेंगे। यह क्षेत्र की पारिस्थितिकी पर आवास की गड़बड़ी और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखने का आधार भी बनेगा। विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में प्रकृति प्रेमियों, स्वैच्छिक एजेंसियों और वॉलेंटियरों की सहायता से सर्वेक्षण किया जाएगा। --आईएएनएस एचके/एएनएम