hamirpur-1824-crore-sprinkler-irrigation-project-will-bring-crops-to-the-fields
hamirpur-1824-crore-sprinkler-irrigation-project-will-bring-crops-to-the-fields 
देश

हमीरपुरः 18,24 करोड़ की स्प्रिकंलर सिंचाई परियोजना से खेतों में लहलहायेगी फसलें

Raftaar Desk - P2

-पांच माह बाद हजारों किसानों की उम्मीदों को साकार करेगी स्प्रिकंलर सिंचाई परियोजना -परियोजना के तहत किसानों को मुफ्त मिलेगा प्रति हेक्टेयर 20 पाइप व स्प्रिकंलर सेट पंकज मिश्रा हमीरपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। जनपद में 18.24 करोड़ की स्प्रिकंलर सिंचाई परियोजना को जमीन पर दौड़ाने के लिये अब शासन ने 4.69 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है। अभी तक इस परियोजना में 11.02 करोड़ की धनराशि भी खर्च हो चुकी है। ये परियोजना किसानों के लिये वरदान साबित होगी क्योंकि 300.00 हेक्टेयर क्षेत्र में हजारों किसानों की फसलें पानी मिलने से लहलहायेगी। जनपद के मुस्करा और मौदहा क्षेत्र में पानी के अभाव में हजारों एकड़ भूमि में किसान बुआई नहीं कर पा रहे थे। सिंचाई के संसाधन न होने के कारण बड़ी संख्या में किसान अपने खेत में कोई उपज भी नहीं कर पा रहे थे। शासन ने किसानों को समस्या से निजात दिलाने के लिये कई परियोजनायें शुरू की है। इसमें 18.24 करोड़ की लागत की मसगांव एवं चिल्ली स्प्रिकंलर सिंचाई परियोजना को शासन ने पिछले साल हरी झंडी दी थी। मौदहा बांध निर्माण खंड हमीरपुर के सहायक अभियंता रणविजय ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस परियोजना में मौदहा मुख्य नहर के किमी 22.300 पर सम्पवेल बनाकर 10 एच,पी.की क्षमता के दो पंप लगाकर मेन पाइप एवं वितरण पाइप प्रणाली द्वारा मसगांव और चिल्ली के 300.00 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से पूरे तीन सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल को 15 सेक्टर (किसानों के समूह) बनाकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। किसानों को प्रति हेक्टेयर 20 पाइप और स्प्रिकंलर सेट भी मुफ्त दिया जायेगा। बताया कि अठारह करोड़ की लागत की इस परियोजना में 11.02 करोड़ की धनराशि खर्च कर 75 फीसद निर्माण कार्य पूरे कराये जा चुके है। जबकि इस पूरी परियोजना को जून 2021 तक हरहाल में पूर्ण करा लिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/-hindusthansamachar.in