guwahati-if-not-possible-it-will-be-difficult-to-get-beds-in-gmch--dr-vaish
guwahati-if-not-possible-it-will-be-difficult-to-get-beds-in-gmch--dr-vaish 
देश

गुवाहाटीः नहीं संभले तो जीएमसीएच में बेड मिलना होगा मुश्किल- डॉ वैश्य

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 16 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। अभी जो भी संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोग वे हैं जो उड़ानों और ट्रेनों के जरिए दूसरे राज्यों से वापस लौट रहे हैं। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और एलजीबीआई एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। गुरुवार को असम में कोरोना के दर्ज कुल मामले 499 और कामरूप (मेट्रो) जिले में 255 मामले दर्ज किए गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए राज्य के सबसे बड़े स्वास्थय केन्द्र के प्रमुख ने कहा है कि लोग नहीं संभले तो हॉस्पीटल में बेड मिलना मुश्किल हो जाएगा। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के प्रिंसिपल सह मुख्य अधीक्षक प्रो (डॉ.) अच्युत चौधरी वैश्य ने मीडिया के साथ शुक्रवार को बातचीत में कहा कि गुरुवार को हमारे पास 265 मरीज थे और शुक्रवार संख्या 319 तक पहुंच गई। 54 संख्या रातों-रात जुड़ गई। गुवाहाटी में जिस दर से संक्रमण फैल रहा है, उससे पता चलता है कि शहर में दैनिक कुल मामलों में से 50 प्रतिशत का बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह समय लोगों को सतर्क होने और सावधान होने की जरूरत है। यदि वृद्धि की यह दर जारी रहती है तो हमारे पास रोगियों के लिए बिस्तर नहीं होगा। उन्होंने कहा, जीएमसीएच ने 800 बेड की व्यवस्था की है, लेकिन, अगर हमें हर दिन 250-300 मरीज मिलने शुरू हो जाएंगे तो हमारे पास बेड नहीं बचेगा। इस समय जिस तरह के बुरे हालात दूसरे राज्यों में देखने को मिल रहे हैं, उससे बचने के लिए गुवाहाटी के लोगों को सतर्क और सावधान रहना होगा। लोगों को यह कदम उठाना चाहिए ताकि वे कोरोना से संक्रमित न हों। लोगों को स्वयं इसका ध्यान रखना होगा। डॉ अच्युत चौधरी वैश्य ने चेतावनी दी, लोग बिहू उत्सव के लिए बाहर आ रहे हैं और बिना मास्क के बाजारों में देखे जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। यह बेहद जोखिम भरा हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद