gurugram-the-cost-of-demolition-will-be-recovered-from-the-encroachers
gurugram-the-cost-of-demolition-will-be-recovered-from-the-encroachers 
देश

गुरुग्राम: अतिक्रमणकारियों से वसूली जाएगी तोड़फोड़ की लागत

Raftaar Desk - P2

गुरुग्राम, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। गुरुग्राम के उपायुक्त (डीसी) डॉ यश गर्ग ने मंगलवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की और अवैध कॉलोनियों के विकास को रोकने और विभिन्न कॉलोनियों में अवैध निर्माण को हटाने पर हुए खर्च की वसूली करने का निर्णय लिया। उन्होंने बैठक में कहा कि अवैध कॉलोनियां विकसित करने या अवैध निर्माण करने वाले ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ जिले के सभी विभाग सख्त कार्रवाई करें। बैठक में सरस्वती कुंज में अवैध रूप से बन रही नई कॉलोनी से जुड़े मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि इस तरह की सभी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। गर्ग ने कहा, यदि आवश्यक हो, तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। साथ ही, डीएलएफ चरण -3 में नियमों के विरुद्ध किसी भी अतिरिक्त मंजिल के निर्माण के लिए, जिला नगर एवं ग्राम नियोजन (डीटीपी) विभाग के अधिकारी भूमि मालिकों को नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई करें। गर्ग ने कहा कि अब अतिक्रमण हटाने पर प्रशासनिक अमले द्वारा किया गया खर्च अतिक्रमण करने वाले से वसूल किया जाए। डीटीपी प्रवर्तन, आर.एस. भट ने बैठक में बताया कि एक वर्ष से अधिक समय में अतिक्रमण हटाने पर लगभग 35 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जिसकी वसूली के लिए जिला राजस्व अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी किये जायेंगे। उपायुक्त ने कहा कि अवैध निर्माण में शामिल कोई भी व्यक्ति यदि यह राशि जमा नहीं करता है तो उसकी भूमि का उपयोग बकाया की वसूली के लिए किया जाएगा और राजस्व रिकॉर्ड में उस विशेष संपत्ति के प्रवेश को लाल रंग से चिह्न्ति किया जाएगा। --आईएएनएस एचके/एएनएम