राम मंदिर शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे गुजरात के पांच प्रमुख संत
राम मंदिर शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे गुजरात के पांच प्रमुख संत  
देश

राम मंदिर शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे गुजरात के पांच प्रमुख संत

Raftaar Desk - P2

हर्ष/पारस अहमदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। गुजरात के पांच प्रमुख संत अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे। समारोह के लिए गुजरात के पांच प्रमुख साधु संतों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें एसजीवीपी के अध्यक्ष परम पूज्य सद्गुरु माधवप्रियादासजी स्वामी, हिंदू आचार्य सभा के प्रमुख स्वामी परमात्मानंदजी महाराज, जामनगर के प्रणामी सम्प्रदाय के आचार्य कृष्णमणिजी महाराज, सतकेवल संप्रदाय के प्रमुख स्वामी अविचलदासजी महाराज और बाप्स के प्रमुख महंत स्वामी को मंदिर के ट्रस्टी द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही, शांतिगिरिजी महाराज, अहमदाबाद के अखिलेश्वर दासजी महाराज, ज़ांझकारा के महंत और राज्यसभा के पूर्व सांसद शंभू प्रसाद भी अयोध्या जाएंगे। अयोध्या के निमंत्रण को सभी महंतों ने स्वीकार कर लिया है। कोरोना के कहर के कारण राम भक्त मंदिर के शिलान्यास में शामिल नहीं हो पाएंगे। उल्लेखनीय है कि राम मंदिर निर्माण के लिए 05 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in