gujarat-nsui-burns-effigy-of-bjp-government-in-front-of-assembly-building
gujarat-nsui-burns-effigy-of-bjp-government-in-front-of-assembly-building 
देश

गुजरात एनएसयूआई ने विधानसभा भवन के सामने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

Raftaar Desk - P2

गांधीनगर, 28 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने सोमवार को राज्य में बार-बार परीक्षा के पेपर लीक होने का विरोध करते हुए राज्य विधानसभा भवन के सामने गुजरात में भाजपा सरकार का पुतला फूंका। गांधीनगर पुलिस ने मामले में एनएसयूआई के 5 छात्रों को हिरासत में लिया है। छात्र गुजरात में ढाई दशक से अधिक समय से शासन कर रही भाजपा सरकार के कुप्रबंधन का विरोध कर रहे थे। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह वाघेला ने कहा, भाजपा सरकार के विफल है। इसके खिलाफ हजारों की संख्या में एनएसयूआई से जुड़े छात्र यहां गांधीनगर में एकत्र हुए। हमारे कई नेता यहां विधानसभा भवन के प्रवेशद्वार पर आए और इस विफल सरकार का पुतला फूंका। प्रदेश में एक के बाद एक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं, मेहनती छात्रों के वर्षो की तैयारियों को बर्बाद कर रहा है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रविवार को मेहसाणा जिले के उनावा स्थित सर्वोदय विद्यालय में कक्षा 3 के वन रक्षक परीक्षा का टेस्ट पेपर लीक हो गया था। इस मामले में मेहसाणा पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। --आईएएनएस एचके/एसजीके