green-corridor-built-to-transport-cm-hemant-soren39s-ailing-mother-to-the-airport-was-sent-to-hyderabad-for-treatment
green-corridor-built-to-transport-cm-hemant-soren39s-ailing-mother-to-the-airport-was-sent-to-hyderabad-for-treatment 
देश

सीएम हेमंत सोरेन की बीमार मां को एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर, इलाज के लिए भेजी गयीं हैदराबाद

Raftaar Desk - P2

रांची, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। गंभीर रूप से बीमार चल रहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया है। गुरुवार दोपहर उनके लिए रांची के बरियातू स्थित हिल व्यू हॉस्पिटल से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। यहां से उन्हें चार्टर्ड प्लेन से ले जाया गया। उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार के कई सदस्य भी हैदराबाद गये हैं। रूपी सोरेन को एक हफ्ता पहले रांची स्थित हिलव्यू हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। वह पैंक्रियाज की समस्या से पीड़ित हैं। --आईएएनएस एसएनसी/एएनएम